उत्तराखंड में पिछले दिनों आई आपदा ने प्रदेश को एक बड़ा जख्म दे दिया है, स्थिति यह है की 50 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, तो लगातार बचाव राहत का काम भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहा है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह भी प्रदेश का हवाई दौरा करके वापस लौट चुके हैं, और अब केंद्र की टीम यहां पर सर्वे के लिए पहुंच गई है। जिसके बाद पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड को जितना राहत बचाव के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता चाहिए वह मिल जायेगी।
वहीं इन सब के बीच में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं, ऐसे कई स्थान हैं जहां पर सड़कें टूट गई है तो मकान ध्वस्त हो गए हैं और ऐसी जगह में हरीश रावत पैदल ही निकल पड़े हैं, जब हरीश रावत की बात करते हैं तो वह 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं कर सकता। और उसी का एक उदाहरण है कि वह आज पैदल ही कुमाऊं का दौरा कर रहे हैं जहां कल उन्होंने रुद्रपुर में नुकसान का जायजा लिया तो आज वह विकासखंड धारी जिला नैनीताल में नुकसान का जायजा ले रहे हैं।
इसी तरह से उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पैदल ही नुकसान का जायजा लेने के लिए निकल पड़े थे जहां पर कभी वह पैदल चलते दिखे तो कभी ट्रैक्टर का सहारा लेते।