
10 मार्च को विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया होगी, नतिजा क्या करेगा ये उसी दिन तय भी हो जायेगा. लेकिन कांग्रेस हो या फिर भाजपा दोनों ही अभी से अपनी अपनी सरकार बनने के दावे करने लगे हैं. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महामंत्री विजय वर्गीय इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं और जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से पुछा गया की विजय वर्गीय इन दिनों उत्तराखंड में ही हैं तो आपको क्या लगता है जिसके बाद देवेंद्र यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सब करना कुछ नई बात नही है जिस तरह से वो लोकतंत्र का मजाक रहे हैं यह नया नही है, लेकिन मै यहां पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं की हम हर प्रकार से तैयार हैं, और उनको उचित समय पर उचित जवाब दिया जायेगा