रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला में सफारी पर जाते वक्त पर्यटकों के कैंटर पर हाथी ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे गाड़ी में बैठे पर्यटकों का डरकर बुरा हाल हो गया, पर हाथी का हमला इस कदर खतरनाक था, कि गाड़ी के अंदर बैठे पर्यटक चीख-पुकार करने लगे, ड्राइवर की सूझबूझ से हाथी का हमला टल गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Related Stories
05/10/2024