लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार अब हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में वापसी कर ली है उनको खुद हरीश रावत ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।
वही अब जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है वह यह है कि क्या हरक सिंह रावत को टिकट भी कांग्रेस देने जा रही है।
पार्टी के अंदर से मिल रही सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत को पार्टी चुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है लेकिन उनका टिकट फाइनल नहीं है।
हरक सिंह रावत की जगह उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को टिकट मिलने जा रहा है और हरक सिंह रावत भी इस बात के लिए मान गए हैं।
हरक सिंह रावत चाहते हैं कि उनकी बहू चुनाव लड़े और विजयी बने, साथ ही जिस तरह से वह लगातार कह रहे थे कि वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं इसी के तहत कांग्रेस ने भी यह तय किया है कि उन्हें कांग्रेस में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जाए और वह पार्टी के लिए काम करें ताकि 2022 में कांग्रेस द्वारा सत्ता में वापसी कर पाए।
लेकिन इसी बीच जो सबसे बड़ा सवाल है की क्या हरक सिंह रावत जैसे कद्दावर नेता जो की उत्तराखंड की कई सीटों पर अपना वर्चस्व रखते हैं उन्हें कांग्रेस दरकिनार कर देगी. और जो हर बार जीत की पक्की उम्मीद होते हैं उन्हें टिकट नही देगी.