कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ही दिन में कांग्रेस को जहां कई सारे तोफे दिए तो, कई सारे झटके भी दिए। पहले तो बात करते हैं तोफों की। हरीश रावत ने सुबह ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें सरकार पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ कांग्रेस भवन में आयोजित हुई क्रिसमस पार्टी में उन्होंने कई नेताओं के गले में फूल माला डाली।
अब बात करते हैं झटके की, हरीश रावत प्रदेश के उन नेताओं में आते हैं जिन की राजनीति को समझने के लिए कई सालों का एक पूरा कोर्स किया जा सकता है। स्थिति यह है कि खुद हरीश रावत के नजदीकी बताते हैं कि हरीश रावत किस वक्त क्या सोच रहे हैं वह उन्हें भी पता नहीं रहता और वह क्या राजनीति में नया करने जा रहे हैं ये सिर्फ हरीश रावत को ही पता रहता है। दूसरे सिर्फ कयास लगाते रहते है।
आज सुबह की बात करें तो सुबह हरीश रावत ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा उस पोस्ट को हम पहले ही आपसे शेयर कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने मगरमच्छ से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पर सवाल खड़े कर दिए थे।
अब हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट डाली है जिसमें वह उत्तराखंड क्रांति दल यानी कि यूकेडी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते हुए दिख रहे हैं।
हरीश रावत ने लिखा है की
आज देहरादून स्थित आवास पर प्रातः उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष श्री #काशीसिंहऐरी जी एवं पूर्व विधायक/ अध्यक्ष श्री #पुष्पेश_त्रिपाठी जी सहित उनके अन्य साथियों ने शिष्टाचार भेंट की।
हरीश रावत का सोशल मीडिया पर इतना लिखना भर था कि अब कई लोग लिख रहे हैं कि क्या हरीश रावत यूकेडी जैसी क्षेत्रीय दल को ज्वाइन करने जा रहे हैं।
तो कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि हरीश रावत नेतृत्व को यह बताने जा रहे हैं कि हरीश रावत उत्तराखंड में एक अलग पहचान रखते हैं।
बात जो भी हो पर इतना जरूर है कि हरीश रावत एक तीर से कई सारे निशाने साध रहे हैं।फिर सुबह एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखना हो या फिर देर शाम यूकेडी के वरिष्ठ नेताओं से मिलना। कहे तो उत्तराखंड की राजनीति और कहे तो कॉन्ग्रेस और वरिष्ठ नेता हरीश रावत की राजनीति 2022 के विधानसभा चुनाव तक बहुत कुछ दिखाने जा रही है।