पुलिसकर्मियों के 46 सौ ग्रेड पे की मांग सुबह से लेकर देर रात तक जारी है, प्रदर्शनकारी सरकार से 4600 सौ ग्रेट पे की मांग कर रहे हैं. क्योंकि पुलिसकर्मी धरना प्रदर्शन नही कर सकते. जहां एक ओर उनके परिजन धरना दे रहे हैं तो दूसरी ओर वहीं पुलिसकर्मी उन्हें रोक भी रहे हैं. और ऐसा कभी देखने के लिए भी नही मिला है. वहीं एकबार फिर देहरादून में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क में पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द से जल्द ग्रेड पे दिए जाने की मांग की. वहीं इसबार पुलिस फैमिली का समर्थन कर्मचारी महासंघ ने भी किया. जहां पुलिसकर्मी के परिजन उनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
पुलिस जवानों का 4600 रुपये ग्रेड पे मामला लंबे समय से अधर में लटका है हालांकि सरकार द्वारा जहाँ जल्द ही बीच का रास्ता निकालने की बात की जा रही है लेकिन लंबे वक्त से मांगो का हल न होने के चलते आज पुलिस परिवारों के सब्र का बांध एक बार फिर टूटा और हाथों में तख़्ती लिए पुलिस फैमिली ने सरकार के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन किया,, इस दौरान बड़ी संख्या आंदोलनकारियों सहित पुलिस परिवारो ने गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया गया. हालांकि भारी पुलिस फोर्स ने पुलिस फैमिली को बेरिकेडिंग लगाकर हाथीबड़कला में रोक दिया,,, पुलिस जवानों के साथ पुलिस फैमिलीज़ और पुलिस जवानों के समर्थन में आये आन्दोलनरियो की जमकर धक्का मुक्की हुई. गुस्साई फैमिली सड़को पर बैठ गई और सरकार से जल्द पुलिस फोर्स के पक्ष में निर्णय करने की मांग की, कर्मचारी महासंघ का कहना है कि पुलिस जवानों की न्यायोचित मांग को लेकर भी अधिकारी हिलाहवाली कर रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं.