सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने 236 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। बाकायदा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग के अंतर्गत परिवहन आयुक्त संगठन में परिवहन आरक्षी के 118 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है इसके साथ ही आबकारी आयुक्त में आबकारी सिपाही के 100 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3 के 2 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग में गृह माता, हाऊस कीपर के 2 रिक्त पदों सहित कुल 236 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।
जारी विज्ञापन के अनुसार 18 वर्ष से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण तथा पद अनुसार निर्धारित अन्य शर्तें पूरी करने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर 2023 तक इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।