पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धनोल्टी विधानसभा के पर्यटन ग्राम बंगलो की कांडी पहुंचे, जहां ग्रामीण महिलाओं ने अपनी जौनपुरी रिति रिवाज व वेशभूषा पहनकर हरीश रावत का फूल माला से भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर हरीश रावत ने महिलाओं के बीच जा बैठकर चौपाल की, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को हरीश रावत से साझा किया, जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल की थाप पर तांदी नृत्य किया,जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढोल, दमाऊ बजाकर ग्रामीणों को नृत्य करवाया. जिसके बाद हरीश रावत भी इस नृत्य को देखकर अपने को नहीं रोक पाए. जिससे वह भी इस तांदी नृत्य में जमकर नाचें ।
हरीश रावत ने कहा कांग्रेस हमेशा गांव और गलियों में रही है. उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में कहीं ना कहीं कांग्रेस से कमी रही होगी.. जिससे जनता ने उनका समर्थन नहीं लिया तो कांग्रेस उन समर्थन को ढूंढने का प्रयास कर रही है और फिर से लोगों को जोड़कर और बातचीत करके अपने समन्वय को फिर से स्थापित करने का काम कर रहे हैं । उन्होने कहां कि यदि हमारी सरकार बनी तो कृषि के क्षेत्र किसानों की आय दोगुनी करने के लिए छोटी-छोटी मंडी खोल कर बड़ी मंडी से जोड़ा जाएगा, साथ ही बरसाती पानी को एकत्रित कर ग्रामीणों को सरकार बोनस देगे । और स्थानी वेशभूषा को फैशन के जरिया आजीविका का मुख्य केंद्र बनाएंगे । और जंगलों में महुवा आदि बों कर जिससे जंगली जानवरों को जंगल में रोक जा सके।