
परेड ग्राउंड में आयोजित चौथी कैडेट एवम जूनियर राष्ट्रीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक राजपुर रोड खजान दास अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक,डॉक्टर मुकुल शर्मा रहे अतिथियों ने 26 राज्यों से आए 1100 खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इंडिया ताइक्वांडो अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।जिला ताइक्वांडो संघ देहरादून अध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत एवं सचिव मयंक दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया।