पूर्व आईएएस सुंदरलाल मुयाल द्वारा कांग्रेस पार्टी से विधानसभा पौड़ी सीट से टिकट की मांग की जा रही है। जिसको लेकर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें उनके द्वारा विधानसभा में जनसेवा की बात कही जा रही है वीडियो में उन्होंने कहा है कि जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं और यदि वे विधायक बनते हैं। तो वे विधायक की सैलरी और वेतन भत्तों का उपयोग भी वे जनसेवा के लिए करेंगे। वीडियो में उनके द्वारा क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों, महिला मंगल दलों, व युवक मंगल दल को प्रोत्साहन दिए जाने की बात कही जा रही है।