108 कलसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) अभिषेक गैरोला प्रसव पीड़िता मंजू पत्नी मुकेश ग्राम मेहुवाल खालसा निवासी विकासनगर के लिए फरिश्ता बनकर आए
मेहुवाला खालसा विकासनगर निवासी मंजू पत्नी मुकेश गर्भवती थी रात के 11 बजे पीड़िता को प्रसव पीड़ा होने लगी परिजनों के द्वारा 108 को कॉल किया गया
तभी रात्री ड्यूटी में तैनात EMT अभिषेक गैरोला और पायलट गीता सिंह तोमर मौके के लिए रवाना हुए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलसी से गांव मेहुवाला खालसा की दूरी 11 किलोमीटर होने के बावजूद आपातकालीन सेवा 108 समय पर पहुंच गई
मौके पर पहुंचे EMT अभिषेक गैरोला ने गर्भवती महिला को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल कि तरफ निकल ही रहे थे तभी अचानक से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी
EMT अभिषेक गैरोला ने गर्भवती महिला की जांच करने पर पता चला कि बच्चे के गले में नाल फंसी हुई थी
जिसमें की जच्चा और बच्चा की जान को खतरा हो सकता था और परिस्थिति ऐसे थी की महिला को हॉस्पिटल तक का इंतजार नहीं करवा सकते थे इंजतार अगर करते तो जच्चा और बच्चा की जान का खतरा हो सकता था तभी emt अभिषेक गैरोला ने अपनी हिम्मत एवं सूझबुझ से 108 एंबुलेंस में सकुशल प्रसव करवाया
एमटी अभिषेक गैरोला ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है
प्रसव होते ही परिवार वालो के चेहरे खिल उठे और एमटी अभिषेक गैरोला और पायलट गीता सिंह तोमर का धन्यवाद किया
प्रसव होने के बाद जच्चा और बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर में भर्ती करवाया गया।