पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
उत्तराखंड के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ पंकज अरोड़ा का शिविर जिला अस्पताल पौड़ी में इंद्रेश अस्पताल ने लगाया इस दौरान पौड़ी जिला अस्पताल में दूर दूर से मरीज पहुंचे. शिविर में देहरादून इंद्रेश अस्पताल से आए न्यूरो सर्जन डॉ पंकज अरोड़ा ने मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचे. जहां पर डॉ पंकज अरोड़ा ने सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की बल्कि उन्हें सही इलाज के निर्देश भी दिए. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने औचक निरीक्षण करते हुए जिला अस्पताल में चल रही शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. लोगों को जिले मुख्यालय पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उनकी सरकार लगातार कार्य कर रही है इस दौरान शिविर में पहुंचे दिव्यांग कांता प्रसाद ने बताया कि इस तरह के शिविर से लोगों को काफी राहत मिलती है लेकिन यह शिविर एक माह में दो बार लगाना चाहिए जिससे कि यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।