राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी में नए छात्रों का आज प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा शिरकत की गई। तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहायक निदेशक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य की मौजूदगी रही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा के साथ-साथ विद्यालय कि शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ भी मौजूद रहा। इस दौरान राजकुमार पोरी ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती स्टाफ की भरपाई को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं।