
कैबिनेट ब्रीफिंग
कुल मिलाकर 12 मतों को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
* शहरी विकास विभाग में 800 से ज्यादा पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित में शामिल किया जाएगा
*
* देहरादून में पेट्रोल डीजल वाली कमर्शियल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कराने पर लाबार्थी के खाते में सीधे तौर आएगा पैसा पहले एस्करो अकाउंट के माध्यम से इस योजना को किया जाता था
* हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए उत्तराखंड में mv टैक्स पूरी तरह माफ़ केवल निजी वाहनों के लिए ये नियम होगा लागू
* उत्तराखंड वर्दीधारी सिपाही पद और उतराखंड वर्दधारी उपनिरीक्षक पद की एक साथ करवाई जाएंगी परीक्षा
* उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नये पड़ होंगे सृजित
* उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में पूर्व में 47 पद थे अब 12 नये पद होंगे सृजित
* अज्ञात मास्टरप्लान के तहत कलकृतियों की चार योजनाओं CCR के और केंद्रीय बजट के माध्यम से करने पर हुई सहमति
* ops के तर्ज पर nps में भी पुरानी सेवा को देखते हुऐ बढेगा GPF