उपेंद्र राणा कि रिपोर्ट
देहरादून शहर में मेट्रो नियो की सौगात के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और काम शुरू करने के लिए केंद्र की मंजूरी का इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि अगले तीन माह के भीतर केंद्र की ओर से मंजूरी के बाद मेट्रो नियो का काम शुरू कर दिया जाएगा।
आइये समझ लेते हैं किस तरह से होगा देहरादून शहर में मेट्रो का रूट
- इन रूटों पर दौड़ेगी देहरादून शहर में नियो मेट्रो
- शहर में मेट्रो नियो के दो कॉरिडोर बनेंगे
- पहला नॉर्थ साउथ कॉरिडोर आईएसबीटी से गांधी पार्क
- आईएसबीटी से सेवलाकलां-आईटीआई-लालपुल-चमनपुरी-पथरीबाग-रेलवे स्टेशन-देहरादून कोर्ट-घंटाघर होकर गांधी पार्क
- दूसरा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एफआरआई से रायपुर
एफआरआई से बल्लूपुर चौक-आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल-मल्होत्रा बाजार-घंटाघर-सीसीएमसी-आराघर चौक-नेहरू कॉलोनी-रिस्पना पुल-अपर बद्रीश कॉलोनी-अपर नत्थनपुर-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री-हाथी खन्ना चौक होकर रायपुर
देहरादून में मेट्रो नियो के कुल 25 स्टेशन बनेंगे। इनकी लम्बाई कुल साढ़े बाईस किमी है। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल 2023 में मेट्रो नियो का काम शुरू हो जाएगा और देहरादून वासियों को आरामदायक सफर मिलेगा।जहां-जहां से मेट्रो दौड़ेगी वहां के आसपास के इलाके को नये सिरे से डेवलप किया जाएगा। जिसमें रेजिडेंशियल, कार्मिशियल, एजुकेशनल सोसाइटी डेवलप की जाएगी। जिससे लोगों की ट्रेवल डिमांड कम रहेगी और बाहर जाने के लिए घर के बाहर पर ही मेट्रो स्टेशन होगा।
सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देहरादून शहर में मेट्रो ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी और घंटों की दूरी मिनटों में तय की जाएगी लेकिन अभी इसके लिए कुछ सालो का इन्तजार करना पड़ेगा