कहते हैं जब रहीसी और पैसा सर चढ़ जाता है तो फिर क्या कानून, क्या आम आदमी सभी बौने लगते हैं. और यह देहरादून की सड़कों में कई बार देखने को मिल चुका है. और एक बार फिर से ऐसा ही बिगडैल रहीस जादों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देहरादून का जिसमें मामूली कहा सुनी में अमीरजादे एक दूसरे को लहूलुहान कर देते हैं.
डालनवाला क्षेत्र के द्वारिका स्टोर चौक पर कुछ लोगों के बीच में खुब लाठी डंडे चले इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन क्या था की पुलिस का डर भी उनके आंखों में नजर नही आ रहा था. नशे में धुत ये बिगडेल पुलिस को ही नैतिकता का पाठ पढ़ाने लग गए. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो