
देशभर में कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया, तो उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने राजभवन की तरफ कूच किया जहां पर पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते में ही रोक दिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस का एक छोटा कार्यकर्ता से लेकर देश का बड़ा नेता भी शामिल हुआ.. वहीं कांग्रेस यह प्रदर्शन राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में की जा रही है… दूसरी तरफ कांग्रेस केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगा रही है की सरकार बेरोजगारी, महंगाई को भुलाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से झूठ पूछताछ कर रही है.
जहां कांग्रेस पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है तो आज प्रदेश के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम धामी ने कहा कि 60 सालों से देश में राज किया है और इन 60 सालों में कांग्रेस ने एक ही काम किया है वो है तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार…तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की जननी कोई पार्टी है तो वो है कांग्रेस पार्टी… और देश को ग्रद में ले जाने वाली कोई पार्टी है तो वो है कांग्रेस पार्टी.. मोदी जी के आने के बाद देश का कल्चर बदला है देश के अंदर एक कार्य व्यवहार आया है… ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का कांग्रेस अपने समय पर दुरुपयोग करती थी… वहीं आज एजेंसियां स्वतंत्र रूप से खुलकर काम कर रही है, अगर कोई गलत नही होगा तो उसके साथ कभी गलत नही होगा.. और कांग्रेस इसी से परेशान है…