
कुलदीप बिष्ट कि रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद विधानसभा चौबट्टाखाल में कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी कार्यालय चुनावी कार्य सम्पादन के लिए सतपुली में खोल दिया है चौबट्टाखाल सीट पर कांग्रेस ने नगर पंचायत सतपुली में अपना विधानसभा चुनावी कार्यालय खोला है, चौबट्टाखाल से कांग्रेस के प्रत्याशी केसर सिंह नेगी ने बताया कि नामांकन के बाद अब वे अपने डोर टू डोर अभियान को तेज करने जा रहे हैं जिससे भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज को उनके गढ़ में ही मात दी जा सके, केसर सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा चौबट्टाखाल में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर विधानसभा चौबट्टाखाल की सीट पर कांग्रेस की पकड़ को मजबूत कर रहे हैंज़ इस मौके पर सतपुली ब्लॉक अध्यक्ष कीरत सिंह, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, चंद्रमोहन सिंह, पूर्व सैनिक रणजीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, जगपाल सिंह, नरेंद्र नेगी, विनोद धस्माना, अन्नू पंवार, सोहन लाल, राजकमल, लक्की अंथवाल, रोहन नेगी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।