उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन चल रहा है, और चौथे दिन में विपक्ष ने भगवानपुर विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां पूर्व में हरीश रावत सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली थी। बावजूद इसके अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाया है, वहीं विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि सरकार सदन में मेडिकल कॉलेज के उत्तर देते हुए कहा है कि 1 जिले में सिर्फ एक ही मेडिकल कॉलेज हो सकता है जबकि पौड़ी जिले में दो मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हैं। जिसमे से एक कैबिनेट मंत्री का है। वहीं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से तैयार है तो दूसरा तैयार होने जा रहा है।दूसरी तरफ विपक्ष ने कहा कि सरकार के मंत्री विपक्ष को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ना उनके सवालों को गंभीरता से सुन रहे हैं ना उनका जवाब दे रहे हैं।