विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार सदन के अंदर सरकार से तीखे सवाल कर रही है, वहीं अब विधानसभा का सत्र 1 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है, दूसरी तरफ जहां कांग्रेस सदन के अंदर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है तो सदन के बाहर सड़क पर भी कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है और इसी कड़ी में विधानसभा सत्र के पांचवे दिन यूथ कांग्रेस ने सड़क पर हल्ला बोला।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर से देहरादून पहुंचे जहां पर वो विधानसभा घेराव के लिए निकले लेकिन पुलिस ने विधानसभा से पहले ही बैरिकेड लगाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़क पर रोक दिया इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में काफी झड़ते हुए और इन्हीं झड़पों के दौरान हेमन्त साहू जो की नैनीताल जिले के कांग्रेस महामंत्री उनको चोट आई हेमंत साहू लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने बैरिकेड को लांग कर आगे जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उसी दौरान उन्हें चोट लग गई।