विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसे ही सामने आए कांग्रेस के अंदर अब एक बार फिरसे बगावत चलने लगी है और बयानबाजियां भी खुब चल रही हैं, और इन बयानबाजियों में कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत और रणजीत रावत भी खुद गए हैं और एक दूसरे पर खुब बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है की मीडिया के सामने या फिर सोशल मीडिया में बयानबाजी न करें, हम सभी से कहना चाहते हैं कि जो भी बात आपको कहनी है वो मीडिया के बजाए पार्टी के अंदर रखें. फिर चाहे छोटे कार्यकर्ता हैं या फिर बड़े नेता.