कांग्रेस की आज लिस्ट जारी होने जा रही है और इस लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं, वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब नरेंद्र नगर से ओम गोपाल को टिकट देने जा रही है. इससे पहले ओम गोपाल रावत लगातार भाजपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने अपना प्रत्याशी नरेंद्र नगर में डिक्लेअर कर दिया है और प्रत्याशी के तौर पर एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है. लेकिन इसके बाद अब ओम गोपाल रावत कांग्रेस की सीट पर लड़ने जा रहे हैं.
जब हम नरेंद्र नगर विधानसभा के बात करते हैं तो वहां पर इस वक्त ओम गोपाल रावत सबसे ज्यादा मजबूत कैंडिडेट माने जा रहे हैं और नरेंद्र नगर विधानसभा में सुबोध उनियाल का बहुत ज्यादा विरोध भी चल रहा है और इसी को देखते हुए अब कांग्रेस नरेंद्र नगर में ओम गोपाल रावत पर दांव खेल सकती है.
वैसे भी कांग्रेस के पास नरेंद्र नगर में कोई भी मजबूत प्रत्याशी नहीं है और ओम गोपाल रावत पहले ही यह बात कह चुके हैं कि अब वह निर्दलीय लड़ने जा रहे हैं क्योंकि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया है जिसके बाद पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस ओम गोपाल रावत को निर्णय नहीं बल्कि अपने दल से लड़ाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.