विधासभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब सदन के अंदर विपक्ष में बैठने की तैयारी चल रही है, इसी दौरान कांग्रेस के अंदर जो सबसे बड़े 2 सवाल चल रहे हैं वो है की आखिर नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, और इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसे दी जायेगी।
क्योंकि अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, तो नेता प्रतिपक्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का नाम भले ही सबसे आगे चल रहा हो बावजूद इसके पार्टी के अंदर से अब कई और विधायक खुद को नेता प्रतिपक्ष का दावेदार बता रहे हैं, और इसी वजह से नेता प्रतिपक्ष की चयन प्रक्रिया कांग्रेस के लिए कठिन काम हो सकता है।
वहीं अब नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, कौन अगला कांग्रेस अध्यक्ष होगा साथ ही क्या वजह रही जो कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा इन सभी सवालों को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस के वरिष्ठ केंद्रीय नेता अभिनाष पांडे को जिम्मेदारी दी है।
अभिनाष पांडे होली के बाद देहरादून आयेंगे और उसके बाद संगठन की बैठक लेंगे उसके बाद जीते हुए विधायकों की बैठक ली जाएगी। और इन दोनों बैठकों के बाद यह तय हो जायेगा की कौन होगा नेता प्रतिपक्ष तो कौन होगा अध्यक्ष। और इन दोनों बैठकों के बाद यह तय हो जायेगा की कौन होगा नेता प्रतिपक्ष तो कौन होगा अध्यक्ष।