यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट वहां पर फंसे हुए हैं।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित भारत लेकर आ रही है।
वहीं के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार केंद्रीय नेतृत्व से पूरी जानकारी ली जा रही है। ऋषिकेश में भाजपा नेत्री सरोज डिमरी की पुत्री सहित तमाम छात्र छात्राएं व स्थानीय लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे और सभी के परिजनों से मुलाकात की और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी यूक्रेन में रहने वाले छात्र छात्राएं और जितनी भी नागरिक हैं उन सब को सब कुशल भारत वापस ले आया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लगातार केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं और भारत सरकार द्वारा छात्रों को और छात्राओं को यूक्रेन से लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।सभी छात्र छात्राओं को जल्द ही भारत वापसी लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।