मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश की कमान संभाल ली है,और मंत्रिमंडल भी तैयार हो गया है साथ ही पहली कैबिनेट बैठक भी संपन्न हो चुकी है, बैठक में कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा फैसला लिया है।वहीं अब जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहां से अपना उपचुनाव लड़ेंगे। चुकी सीएम धामी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रदेश में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते और सीएम कमान संभाले हुए बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन के चलते उन्हें भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर से सीएम बना दिया है। लेकिन अब उनके सामने चुनाव को लेकर बड़ी चुनौती है। वहीं बीजेपी के आधा दर्जन विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं, और वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी विधानसभा से चुनाव लड़े और हम उन्हें जीता कर लेकर आएं।
दूसरी तरफ प्रदेश की राजनीति के गलियारों में चल रही चर्चा की माने तो न सिर्फ भाजपा के विधायक बल्कि कांग्रेस के भी दो से तीन ऐसे विधायक है जो अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ने चाहते हैं वो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उनकी विधानसभा से चुनाव लड़े।यह चर्चा न सिर्फ प्रदेश के मीडिया जगत में चल रही है बल्कि खुद चर्चा कांग्रेस के बड़े नेता भी कर रहे हैं और उनका भी मानना है कि कांग्रेस के कुछ दिग्गज विधायक ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं।
चर्चा जो भी हो लेकिन इससे यह बात तो साफ होती है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर न सिर्फ प्रदेश की जनता बल्कि यहां के राजनेता भी उन्हें पूरी तरह से स्वीकार ने के लिए तैयार हैं, और हर कोई चाहता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक लंबा और अच्छा मौका दिया जाए।