स्टेज कैरिज बस कांट्रैक्ट कैरिज बस टैक्सी मैक्सी ऑटो विक्रम स्कूल बस एवं ई रिक्शा को 6 महीने के टैक्स में छूट प्रदान की गई है
फिटनेस परमिट ड्राइविंग लाइसेंस आरसी के नवीनीकरण में 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक लगने वाली पेनल्टी में छह माह की छूट दी गई है
राज्य सरकार द्वारा कमर्शियल यात्री वाहन व्यवसायियों के प्रति अपना उदार हृदय दिखाने के फल स्वरुप सिटी बस महासंघ ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन अधिकारियों का धन्यवाद अदा किया।