उत्तराखंड में आमदनी का एक बड़ा जरिया है पर्यटन है, लेकिन हालत ये हैं की पर्यटन पर जिनता फोकस होना चाहिए उतना अभी भी नही है, वहीं देश विदेश से कई पर्यटक सिर्फ उत्तराखंड के खूबसूरत बुग्यालों को देखने आते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से बुग्यालों में पर्यटक जा तो सकते हैं लेकिन वो वहां पर रात्रि विश्राम नही कर सकते साथ ही और भी कई पाबंदियां वहां पर हैं. लेकिन अब पर्यटन विभाग इसके लिए हाईकोर्ट में नये तरिके से पैरवी करने की तैयारी कर रही है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया की हमने पूरी तैयारी कर ली है और साथ ही वकील भी तय कर लिया है, आज तक होता ये आया है की बुग्याल की पैरवी जो वकील करता आया है जिसे बुग्यालों की ज्यादा जानकारी नही होती, और इसी वजह से वो सही से पैरवी नही कर पाते हैं. लेकिन अब वकील सही से पैरवी करेंगे.
बाइट- सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री