नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें उत्तराखंड की 3 सीटों के नामों की भी घोषणा कर दी गई। यहां टिहरी में मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट को पुनः टिकट मिला है। पौड़ी और हरिद्वार पर अभी पेच फंसा है।
भाजपा ने जिन सीटों का ऐलान किया है उनमें 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटें शामिल हैं। सूची में 28 महिलाएं हैं। 47 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम के हैं। यूपी से 51, बंगाल से 26, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5 सीटें शामिल हैं।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह, लखनऊ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी शामिल हैं। 29 फरवरी को भाजपा ने रातभर चली बैठक के बाद नामों को अंतिम रूप दिया था, जिनका ऐलान शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय में किया गया।