उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन ने प्रदेश भर में 2 दिन के बैंक हड़ताल का आह्वान किया है, इसके तहत सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
आम लोगों को सोमवार और मंगलवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बैंक अपनी मांगों को लेकर 2 दिन की हड़ताल पर हैं जिससे शनिवार और रविवार को तो बैंक बंद थे ही अब सोमवार और मंगलवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
जो बैंक बंद रहेंगे उन में केनरा बैंक, पीएनबी, यूनियन सेंट्रल बैंक जैसे बड़े बैंक भी शामिल है।