सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, वीडियो बाबा केदारनाथ के दर की है। वीडियो में एक युवती युवक को बाबा केदार के सामने प्रपोज करते हुए नजर आ रही है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इस वीडियो को टोल करते हुए कह रहे हैं कि यह सब आपको बाबा केदार के दर पर ही करने के लिए मिला है वही लोग अब जमकर श्री बद्री केदार मंदिर समिति पर भी निशाना साध रहे।
वीडियो में जो दोनों दिख रहे हैं उसमें युवक का नाम रजत और युवती का नाम विशाखा है।
वहीं वीडियो शेयर करते हुए विशाखा लिखती हैं, ‘आखिरकार काफी सारी प्लानिंग के बाद वो दिन आ ही गया. मैं पिछले कई महीनों से इसकी तैयारी कर रही थी. भोलेनाथ के आशीर्वाद से…मैं अपनी खुशियों को बयां नहीं कर सकती’.वीडियो में दिख रही लड़की का नाम विशाखा फुलसुंगे है. वह भारत की पहली महिला मोटोव्लॉगर है. मूल रूप से विशाखा मुंबई की रहने वाली हैं. यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वह राइडर गर्ल विशाखा (RiderGirl Vishakha) के नाम से पहचानी जाती हैं. यूट्यूब पर उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 8 लाख और फेसबुक पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
दूसरी तरफ रजत ने भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी एक पोस्ट लिखी है पोस्ट में लिखा है कि मैं भी एक कट्टर हिंदू हूं और बाबा केदारनाथ का बड़ा भक्त हूं। वही हमने जो भी बाबा केदार के दर पर किया है उसमें मुझे कोई गलत बात नहीं लगती है।