
डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउन शिप के संबंध में मीडिया से वार्ता करते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि किसानों की ज़मीन अधिग्रहण का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है तथा जमीन अधिग्रहण करने की कोई योजना नहीं है, इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु जोनल प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि किसानों, क्षेत्रवासियों से संवाद के उपरांत ही जोनल प्लान तैयार किए जाएंगे। इस क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु सरकार द्वारा बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज आदि संरचनाएं स्थापित/सृजित की जाएंगी।
आपको बताते चले आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। हरीश रावत ने एरो इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमालय राज्यों के मुताबिक यह टाउनशिप नहीं है सरकार महज काल्पनिक बातें कर रही है स्थिति यह है कि डोईवाला में किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं उनका कहना है की एरो सिटी से गन्ना उत्पादन क्षेत्र खत्म हो जाएगा जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा इसके साथ ही चीनी मिल पर भी संकट गहरायेगा जिससे कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे।।