लैंसडाउन विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ही लगातार अब लैंसडाउन क्षेत्र में जन समस्याओं को सुन रही है साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार भी कर रही हैं। इसी के तहत आज रिखणीखाल के ब्लॉक प्रमुख मनोहर लाल देवरानी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी घड़ियाल ने अनुकृति के विचारों से प्रेरित होकर लैंसडाउन के विकास के लिए कांग्रेस का दामन थामा लिया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में यूं तो हर जगह चुनावी माहौल है लेकिन लैंसडाउन विधानसभा इतनी हॉट हॉट सीट बन जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. 10 साल से विधायक रह चुके भाजपा प्रत्याशी से नाराज लैंसडाउन के लोगों ने आज रिखणीखाल में भाजपा प्रत्याशी का जम कर विरोध करते हुए अनुकृति गुसाईं रावत को बढ़-चढ़कर समर्थन दिया और उनके साथ कांग्रेस ज्वाइन की आज अनुकृति गुसाईं रावत को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पहले मीटिंग रिखणीखाल में हुई जहां रिखणीखाल की महिलाएं, युवा, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों में अनुकृति गुसाईं रावत के लिए जोश और उत्साह दिखा वही साथ साथ भाजपा के प्रधान, युवा, महिलाओं, व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अनुकृति के विचारों से प्रेरित होकर कांग्रेस ज्वाइन की।