नगर पालिका परिषद के डमरु हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का विधायक राजकुमार पोरी द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।जनपद के सभी विकास खंडों में आज से स्वास्थ्य मेलों का आरंभ किया गया है। जिस के क्रम में आज विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल तथा बीरोंखाल मैं पहले दिवस का शुभारंभ किया गया। जिसमें की स्थानीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी द्वारा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जा रही है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौडी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रवीण कुमार समीर संबंधित विभागीय अधिकारी इस दौरान मौजूद हैं। इस स्वास्थ्य विभाग की ओर से दौरान मेले का मुख्य आकर्षण ओपीडी दैनिक, विकलांगों के कार्ड निर्माण, कोविड- टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना है।