उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भास्कर जोशी ने उत्तराखंड आंदोलन में एक अहम भूमिका निभाई। वहीं उन्हें सरकार द्वारा सक्रिय आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र भी दिया गया है बावजूद अभी तक उन्हें कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। थक हारकर अब उन्होंने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है।
भास्कर जोशी ने लिखा है
अवगत कराना है की BHASKAR JOSHI से प्राप्त शिकायती पत्र/सूचना (प्रति संलग्न) के माध्यम से आयोग के संज्ञान में आये मामले पर विचारोपरान्त आयोग द्वारा दिनांक 09/08/2024 को निम्नलिखित आदेश पारित किये गये है:
शिकायतकर्ता भास्कर जोशी ग्राम पोसढ़ पटी सैन्धार तहसील बीरौखाल जिला पौड़ी गढ़वाल ने उसके द्वारा उत्तराखण्ड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने, आन्दोलन संचालन के प्रमाण पत्र लगाने के बाद भी अभी तक न नौकरी मिलने और न ही पेंशन मिलने, उसका अत्यधिक अस्वस्थ होने तथा उसको आर्थिक सहायता दिलाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र प्रेशित किया गया है।
न्यायहित में षिकायती पत्र की प्रति जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को भेज दी जाए कि वह इस सम्बन्ध में विधिनुसार आवष्यक कार्यवाही करेंगे। इस निर्देष के साथ पत्रावली का निस्तारण किया जाता है।
2. अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि कृपया इस मामले में आयोग के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आवश्यक समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।