
अफगानिस्तान में तालिबान ने लगभग पूरी तरह से कब्जा कर लिया है बस एक हिस्सा बचा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उस पर भी तालिबान चढ़ाई कर देगा.. फिलहाल अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय किसी भी कीमत पर भारत वापस लौटना चाहते हैं, और भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए लगातार ऑपरेशन भी चला रही है… वहीं देहरादून के रहने वाले अनुराग गुरुंग अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत लौट आए हैं, अनुराग अफगानिस्तान में यूएसए की एक कंपनी में काम करते थे… भारत लौटने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान की पूरी पीड़ा बताई है… साथ ही उन्होंने बताया है कि, किस तरह से तालिबान अफगानिस्तान में कब्जा करता जा रहा है…
उनकी आंखों देखी आप भी पढ़ें
अनुराग ने बताया कि वह 2009 से अफगानिस्तान में काम कर रहे थे, वैसे तो अफगानिस्तान में पहले भी सिचुएशन ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन जैसे ही तालिबान ने कब्जा किया तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई और परिस्थिति बदल गई..

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में इस वक्त हर कोई इधर-उधर भाग रहा है, हर कोई अपने अफगानिस्तान को छोड़ना चाहता है…
फिलहाल अफगानिस्तान में सिक्योरिटी के हालात बहुत ज्यादा खराब है…
उन्होंने बताया कि जैसे ही अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया तो उन्होंने सबसे पहले जो चेकपोस्ट थे वहां पर सिक्योरिटी को हटाकर तालिबानियों को खड़ा कर दिया…
हालत बिगड़ते गए और जब तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया तो उस दौरान जो फोन नेटवर्क जो वहां पर अपनी सेवा दे रहे थे उन्हें बंद कर दिया… उस दौरान जब फोन काम नहीं कर रहे थे तो वाईफाई से हमने अपने घर पर संपर्क किया…हालत इतने गंभीर थे कि उस दौरान हर कोई सोच रहा था कि न जाने अब क्या होगा, क्या हम घर जा पाएंगे या फिर नहीं…हर कोई परेशान था कि आखिर अब हमारा होगा क्या?

अनुराग गुरुंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी बात सुनी और हमें सुरक्षित देश वापस लेकर आए…
अनुराग ने कहा कि मैं घर आकर अब बहुत रिलैक्स फील कर रहा हूं, ऐसा लग रहा था कि जो दुनिया खो गई है वह अब मुझे वापस मिल गई है...
उन्होंने कहा कि जैसे हालात फिलहाल अफगानिस्तान में है अगर गवर्नमेंट सही स्टेप नहीं उठाती तो शायद हम वापस कभी देश नहीं लौट पाते…
अनुराग ने मीडिया में ना छापने की शर्त पर बताया की उनके साथ वैसे भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन फिलहाल हमारे कई साथी वहां पर फंसे हुए हैं और मै नही चाहता की मेरे कुछ बताने से उनकी वापसी में परेशानी खड़ी हो जाए…