उत्तराखंड सरकार ने ऐसे लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की जिनके परिजन अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं।
उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़गानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी को शीघ्र सूचित करें। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफ़गानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है।