कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट को जारी कर दिया है और विधानसभा की पहली प्रत्याशियों की लिस्ट में 53 लोगों को उन्होंने उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले www.pahadisemwal.com ने आपको 48 लोगों की लिस्ट दी थी जिसमें से 45 नामों पर कांग्रेस पार्टी ने भी मुहर लगा दी।कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो आज दिल्ली में 2 भाजपा के विधायक कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं, फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने उन विधायकों के लिए विधानसभा की सीटें छोड़ रखी हैं और अभी भी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं यानी कि कांग्रेस चाहती है कि वह पहले कांग्रेस की सदस्यता ले और उसके बाद कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी भी बनाएं।वहीं कांग्रेस के अंदर लगातार मंथन का दौर भी चल रहा है क्योंकि अभी भी 17 सीटों पर नाम फाइनल नहीं हुए हैं और जो सबसे बड़े नाम है उनमें से हरक सिंह रावत, हरीश रावत और अभी चर्चाओं में चल रही अनुकृति जैसे नाम शामिल है साथ ही ओम गोपाल रावत भी आज कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं जिसके बाद नरेंद्र नगर से उनका नाम भी फाइनल माना जा रहा है।