केलाखेड़ा पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऑफ ड्यूटी पर चल रहे पीआरडी जवान को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर में नशे का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इसी के चलते केलाखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक पहाड़ी क्षेत्र से चरस लेकर आ रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बैरिया मार्ग पर बाइक सवार युवक को रोक लिया। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शमशाद खा बताया है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक पीआरडी में तैनात है जो अभी अवकाश पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के पास से बरामद चरस को सील कर दिया गया है और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपए बताई जा रही है।