अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत उत्तराखंड परिवहन निगम के रोडवेज कर्मचारियों ने अब हल्ला बोल दिया है। रोडवेज कर्मचारियों की दो दिन तक हुई विभागीय वार्ता विफल रहने के बाद अब कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । आक्रोशित कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान करते हुए अब बसों का संचालन ठप कर दिया है ।वहीं आज देहरादून से दिल्ली मार्ग समेत जयपुर, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, आगरा, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, धर्मशाला, पानीपत, लुधियाना, सहारनपुर आदि समेत स्थानीय मार्गों पर भी बस संचालन पूरी तरह बंद रही।और इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न हुई तो वह 31 जनवरी की रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इस बार विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन निगम कर्मचारियों के संगठन संयुक्त मोर्चा बनाकर आरपार की लड़ाई की तैयारी में हैं।