पौड़ी गढ़वाल से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
घंडियाल मोटरमार्ग पर पौड़ी की ओर आ रही एक अल्टो कार रविवार की दोपहर को राजस्व क्षेत्र मांडाखाल के समीप अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार दंपति घायल हो गए। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। पौड़ी कोतवाली के कोतवाल विनोद गुंसाई ने बताया कि रविवार की दोपहर को पौड़ी आ रही एक कार राजस्व क्षेत्र मांडाखाल से सीकू घंडियाल के पास खाई में जा गिरी। घटना में सीकू घंडियाल निवासी संपत सिंह नेगी व उनकी पत्नी सरिता घायल हो गए। बताया कि संपंत के के सिर व महिला के पैर में चोट आई है। बाइट- मनजीत सिंह, प्रत्यादर्शी