मानसून के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से आम जनता को दो चार होना पड़ता है, और फिलहाल भूस्खलन के कारण सड़कों में मलबा आने से 219 सड़क बंद हो रखी हैं…राज्य के अंदर सभी राष्ट्रीय मार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं. वहीं 11 राज्य मार्ग, 5 जिला मार्ग, 191 ग्रामीण सड़के अब भी बन्द,बन्द सड़को में 104 सड़कें पीएमजेएसवाई की, 87 सड़के सिविल की हैं