
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस खुद को मजबूत कर रही है, और 2017 में मिली हार को पीछे छोड़ इस बार सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है, वहीं अब कांग्रेस 3 सितंबर से ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करने जा रही है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा है की कांग्रेस 3 सितंबर से परिवर्तन यात्रा की शुभारंभ करने जा ही है. यह यात्रा खटीमा से उत्तराखंड आंदोलन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नानकमत्ता , सितारगंज, किच्छा, लालकुआँ, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर से होते हुए 6 तारीख को रुद्रपुर में जाकर समाप्त हो जायेगी.
