
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे में है लेकिन उनके इस दौरे से जिस पार्टी को सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी होने जा रही है वो है कांग्रेस, उत्तराखंड की राजनीति को अच्छे से समझने वाले राजनीतिक विशेषज्ञ लगातार इस बात को मानते आए हैं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोट बैंक को प्रभावित करेगी, वही इस बात को अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी दोहराया है उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी वही जाती है जहां पर कांग्रेस स्ट्रांग पोजीशन में होती है। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ इसीलिए भेजा जाता है ताकि वह कांग्रेस का वोट बैंक प्रभावित कर सके।