
सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। आगामी 31 मार्च को हरिद्वार में अमित शाह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं । बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 31 मार्च को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद कोऑपरेटिव विभाग की 670 अपेक्स बॉडी को कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन करने का कार्यक्रम है और वहां पर सम्मेलन में आए हुए सभी सहकारिता से संबंधित सहकारिता बंधुओं को संबोधित करेंगे।