
अब जल्द ही उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट केंद्र संचालित होने जा रहा है, इसके लिए प्रदेश सरकार ने एम्स को जमीन भी उपलब्ध करा दी है. इस सैटेलाइट केंद्र में कुमाऊं मंडल के मरीजों का उपचार आसानी से हो सकेगा और उन्हें अब दिल्ली और ऋषिकेश एम्स के चक्कर नहीं काटने होंगे.
उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश द्वारा सैटेलाइट केंद्र खोले जाने संबंधित पत्र भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार निलाम्बुज शरण की ओर से एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर को मिल चुका है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री द्वारा ऋषिकेश (एम्स) की भांति कुमाऊं क्षेत्र में भी एम्स की स्थापना का अनुरोध भारत सरकार से किया जाता रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता के साथ उ0प्र0 के सीमावर्ती जनपदों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।