
हरिद्वार में बड़ी संख्या में पर्यटक मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए देश और विदेश से आते हैं, वहीं आज सोशल मीडिया में हरिद्वार स्नान करने आए कुछ पर्यटकों का वीडियो वायरल हो रहा है, मामला हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग का बताया जा रहा है, जहां पर शौचालय कर्मचारियों और यात्रियों के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई की शौचालय कर्मचारियों ने ना सिर्फ पर्यटकों को गालियां दी बल्कि डंडे से पीटा भी. बताया जा रहा है कि देहरादून से गंगा स्नान के लिए यात्री हरिद्वार गए थे जहां पर उन्होंने पंतदीप पार्किंग में स्थित शौचालय का इस्तेमाल किया लेकिन पैसों को लेकर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. वहीं किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना लिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
आप भी देंखे वीडियो