भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ इन दिनों चर्चाओं में हैं और वजह है एक कार्यक्रम में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को धमकाना और साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी कार्यक्रम छोड़कर जाने की बात कहना, वहीं अब कांग्रेस के अंदर भी एक चर्चा चलने लगी है कि क्या उमेश शर्मा काऊ 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वापसी कर सकते हैं, और इस चर्चा को नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ उमेश शर्मा काऊ ने भी हवा दे दी है, जहां नेता प्रतिपक्ष ने साफ कर दिया है की पार्टी में किसी के लिए भी दरवाजे कभी बंद नही होते तो उमेश शर्मा काऊ ने भी इशारों ही इशारों में कहा है कि कांग्रेस के अंदर अगर उनके लिए प्यार है तो मै इसके लिए उनका धन्यवाद कर सकता हूं.
वहीं सूत्र कि माने तो उमेश शर्मा ने किसी बड़े कैबिनेट मंत्री से मुलाकात भी की है, और अपनी पूरी पीड़ा भी उनके पास रखी है, इसके लिए खुद कैबिनेट मंत्री ने उन्हें बुलाया था. वहीं काऊ ने साफ किया है की अगर उन्हें टिकट नही मिलता तो वो और उनके साथियों के साथ बैठकर सोचेंगे की आगे करना क्या है..वहीं पिछले लंबे समय से यह बहस चल रही है की काऊ किसी भी वक्त कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं.