उत्तराखंड के भाकपा(माले) के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने हरक सिंह रावत को मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। इंद्रेश ने हरक सिंह रावत को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले हरक सिंह रावत ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जो बातें कहीं वह बहुत ही गलत थी. साथ ही मंत्री के तौर पर ली गई उनकी गोपनीयता की शपथ का खुला उल्लंघन भी था.. उन्होंने आगे कहा कि डॉ हरक सिंह रावत ने अपने चिरपरिचित बड़बोलेपन में कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कृषि मंत्री के रूप में किए गए ढांचा घोटाले में जेल जाने से बचाया था। और सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय कि वह बात कर रहे हैं वो उस समय कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे जबकि त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा में थे।
इंद्रेश ने आगे कहा कि हरक सिंह रावत के बयान का जो सबसे बड़ा आपत्तिजनक हिस्सा था वह दूसरा हिस्सा था. विधि विरुद्ध और मंत्री के तौर पर उनके द्वारा जो पद और गोपनीयता की शपथ ली गई थी वह उसका खुला उल्लंघन भी था.. हरक सिंह रावत ने दो वरिष्ठ बीजेपी नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि 2 पेज का नोट बनाने के बाद उन्होंने दो नेताओं को दिखाया, स्पष्ट तौर पर यह कृत्य गैरकानूनी है और मंत्री द्वारा ली गई गोपनीयता की शपथ का खुला उल्लंघन भी है. ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

