
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है। जिसकी तारीफ हर आम आदमी अब करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री जिस वक्त किसी कार्यक्रम में आते हैं या फिर जाते हैं तो उस वक्त मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से आम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इस वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े और ट्रैफिक को ज्यादा समय के लिए ना रोका जाए। अक्सर यह देखा जाता है कि जब मुख्यमंत्री के फिल्ड जाती है तो काफी समय तक लोगों को रोक दिया जाता है और इसी वजह से मुख्यमंत्री ने यह बड़ा फैसला लिया है और इसके निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने डीसीपी अशोक कुमार को कहा है कि जनपदों में सभी पुलिस अधीक्षकों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जाएं।
