
देहरादून के मालसी डियर पार्क में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अच्छी घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्य जीव अभ्यारण, कंजर्वेशन रिजर्व चिड़ियाघर और नेचर पार्क में जब आप घूमने जाएंगे तो आपके साथ जाने वाले बच्चे यानी कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी उनकी प्रवेश बिल्कुल निशुल्क होगा।